पूर्णिया (ANG INDIA NEWS) : पुर्णिया के वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश सिंह के माँ का स्वर्गवास हो गया।बताते चलें कि उनकी माँ उर्मिला देवी 75 वर्ष की थीं।कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रही थी।उनकी माँ उर्मिला देवी की अपनी एक सामाजिक छवि थी।लोगों के दुखदर्द में साथ देना,सहयोग में आगे रहना तथा कई लोगों के लिए अभिभावक के सामान व्यवहार उनकी समामाजिक कौशल को भावनात्मक प्रचुरता प्रदान करती थी।
उनका अंतिम संस्कार पुर्णिया के कप्तान पुल घाट पर किया गया।जहां परिवार ,समाज व कई पत्रकारगण उपस्थित थे।
इस घटना से पुर्णिया के आमजनों तथा पत्रकारों में दुःख का माहौल है।पुर्णिया के सभी पत्रकारों ने इस घटना पर गहरी संवेदना जताई है।
प्रमंडलीय पत्रकार संघ के अध्यक्ष गंगा प्रसाद चौधरी ने संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि मिथिलेश जी के माँ के निधन से मैं मर्माहत हूँ।उनकी कमी को पूरी नही की जा सकती ।ईश्वर मिथिलेश जी को ऐसे घड़ी में साहस व बल प्रदान करें।हम सब उनके साथ हैं।
प्रेस क्लब पुर्णिया के अध्यक्ष नन्दकिशोर सिंह ने दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना असहनीय व पीड़ादायक है।माँ का छांव हट जाना एक बड़ी कमी महसूस करवाता है।ईश्वर से प्रार्थना है कि वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश सिंह जी व उनके पूरे परिवार को इस घड़ी में साहस,धर्य व बल प्रदान करें।इस घड़ी में पूरा पत्रकार जगत उनके संवेदनाओं के साथ है।