सुपौल, सुनील कुमार : प्रतापगंज थाना क्षेत्र के भवानीपुर दक्षिण पंचायत में एक युवक की बेरहमी से हत्या के बाद आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। बताया गया है कि उक्त युवक पास के ही एक आम बगीचा की पहरेदारी का काम करता था। मालूम हो कि रविवार की रात खाना खाकर उक्त युवक आम बगीचा पहरेदारी के लिए गया था।
सोमवार की अहले सुबह पास से गुजर रहे किसी ने आम के पेड़ के नीचे खून से लथपथ लाश देख लोगों को बताया। लाश मिलने की खबर मिलते ही देखने वालों का तांता लग गया। लाश को देखने से लोगों को लगा की हत्यारों ने तेज हथियार से कत्ल किया है। लोगों ने मृतक की पहचान भवानीपुर दक्षिण पंचायत के निवासी 20 वर्षीय मो. नसुहा के रूप में की । घटना की खबर मिलते ही मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहूंच गए । मो नसुहा की लाश देख परिजनों में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजनों ने बताया कि मो नसुहा बगीचे के व्यापारी के पास रह कर पहरेदारी का काम कर रहा था। थाना से कुछ ही दूरी पर हुई घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केसरी दल-बल के साथ घटनाथल पर पहूंच गए। उन्होंने घटना के सम्बंध में परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है। परिजनों ने बताया कि आम चोरी करने वालों से कुछ दिन पहले हमारे बेटे से कहा सूनी भी हुई थी। तब उन लोगों ने आम चोरी की पोल खोलने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। परिजनों ने अपने बगल के टोले के तीन चार लड़कों का नाम भी थानाध्यक्ष को बताया।शक के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर तीन व्यक्ति को पूछताछ के लिए थाना लाया। हत्या किस वजह से क्यों की गई ये तो जांच के बाद ही सामने आ पायेगा। लेकिन जितनी मुंह उतनी चर्चा भी हो रही है।फिलहाल थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केशरी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच लाश को कब्जे में ले पोस्टमार्टम में भेज घटना की तहकीकात शुरू कर दी है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही बीरपुर डीएसपी रामानंद कौशल भी घटना स्थल पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया।और घटना का जल्द उदभेदन करने की बात कही है।