पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: SHANKAR SINGH उपरवाले भगवान एवं नीचेवाले भगवान का आशीर्वाद लेने आया हूं। उक्त बातें बिरौली बाजार में आयोजित सात दिवसीय श्रीगणेश पूजनोत्सव पर विधायक शंकर सिंह ने गणेश पूजनोत्सव में पहुंचे श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक शंकर सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा फीता काटकर किया गया। साथ ही श्रीगणेश भगवान के सामने आरती दिखाकर पूजा की गई। मौके पर विधायक शंकर सिंह ने सभी श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि उपरवाले भगवान एवं नीचेवाले भगवान ने उन्हें आशीर्वाद लेने बुलाया है। इससे बडा सौभाग्य उनके लिए क्या हो सकता है। उन्होंने कहा कि जिस विश्वास के साथ जनता भगवान ने उन्हें इस कुर्सी पर बिठाया है, वे उनके कर्ज को कभी भी नहीं चूका पाएंगे।
इस बिरौली बाजार की जनता की भी श्रद्धा एवं भक्ति की परंपरा सदियों से रही है, उन्हें भी इस माध्यम से आशीर्वाद मिलने का मौका मिला, इसके लिए वे बाजारवासियों को धन्यवाद देते हैं। भगवान श्रीगणेश एवं जनता भगवान का आशीर्वाद रहा तो, वे अपने द्वारा किये गए सभी वादों को पूरा करने का प्रयास करेंगे तथा सफल भी होंगे। विकास क्षेत्र के कोना-कोना पहुंचेगा। जिप सदस्य सह जिला परिषद स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष प्रतिमा सिंह ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार देवी स्वरूप महिलाओं ने उनकी कामना पूरी की, वह भी उनकी भावनाओं को कभी भी ठेस पहुंचाने का प्रयास नहीं करेंगी। इस अवसर पर हजारो की संख्या में स्थानीय श्रद्धालु सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
Tiny URL for this post: