पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: SHANKAR SINGH विधानसभा क्षेत्र के अस्पतालों को अपग्रेड करने के लिए विधायक शंकर सिंह स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से बुधवार को पटना में मिले तथा पत्र सौंपकर आग्रह किया। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने उन्हें आश्वाशन दिया कि वे इसके लिए पहल करेंगे। विधायक शंकर सिंह ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था काफी दयनीय है। लोगों की जनसंख्या बढती गई, परंतु उसके अनुरूप स्वास्थ्य विभाग में समुचित रूप से साधन उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। रेफरल अस्पताल भवन खंडहर बन गया है, बावजूद वहां के नये भवन के लिए कोई उपाय नहीं किये गए हैं। जबकि लगभग पांच लाख की आवादी वाला यह रेफरल अस्पताल है।
यहां सैकडो की संख्या में रोगी प्रतिदिन आते हैं, इन्हें किसी भी जांच आदि के लिए बाजार पर निर्भर रहना पडता है। आजतक यहां अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई है। महिला चिकित्सक की कमी हमेशा से ही रही है। ठीक इसी तरह मोहनपुर एपीएचसी की हालत बद-से-बदतर है, वहां भवन, चिकित्सक एवं साधन सभी चीज की कमी है। ठीक इसी तरह बीकोठी के पीएचसी में भी वही कुछ हालत है। इसके अलावा भी स्वास्थ्य को लेकर उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से मुलाकात कर उन्हें पत्र सौंपा है तथा आग्रह किया है कि वे उनके क्षेत्र के अस्पतालों को अपग्रेड करें, ताकि लोगों को समुचित लाभ मिल सके। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने आश्वाशन दिया है कि वे उनके लिए जरूर उपाय करेंगे।
Tiny URL for this post: