पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: SHANKAR SINGH NEWS रुपौली की जनता भगवान ही उनकी पार्टी है, वह अभी किसी पार्टी का समर्थन नहीं करेंगे। उक्त बातें रुपौली विधानसभा के नवनिर्वाचित निर्दलीय विधायक शंकर सिंह ने पटना स्थित जदयू के एमएलसी संजय सिंह के आवास से मोबाइल पर दैनिक जागरण संवाददाता से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा की विकास के मुद्दे पर वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भेंट करेंगे तथा क्षेत्र में विकास की बातें करेंगे। वे अभी किसी पार्टी का समर्थन नहीं करेंगे। जनता भगवान ही उनकी पार्टी है। जनता के समर्थन तथा पूछने के बाद ही वह किसी पार्टी में जाएंगे या समर्थन करेंगे। उन्होंने कहा की रुपौली विकास से काफी दूर है, इसके लिए वे मुख्यमंत्री से मिलकर रुपौली के विकास की बातें करेंगे। उन्होंने कहा कि रूपौली में सबसे बड़ी समस्या बच्चियों की पढ़ाई से संबंधित है, यहां पर एक भी डिग्री कॉलेज नहीं है। इसके कारण प्लस टू करने के बाद बच्चियों की पढ़ाई छूट जाती है, उनके पास इतने संसाधन नहीं होते कि वह 70 80 किलोमीटर दूर जाकर डिग्री की पढ़ाई करें। इसलिए उनकी प्रथम मांग होगी कि मुख्यमंत्री रुपौली की चिर-प्रतीक्षित मांग डिग्री कॉलेज की स्थापना करें। यहां उसके लिए जमीन भी है। ठीक इसी तरह यहां की लगभग एक दर्जन पंचायतें बाढ़ से प्रभावित हैं, जिससे प्रत्येक साल यहां के लोग बाढ़ के पानी में डूब जाते हैं, सारी फैसले डूब जाती हैं। इसके लिए सरकार से निवेदन करेंगे कि यहां रिंग बांध बनाया जाए। ठीक इसी तरह बिजली भी यहां की सबसे बड़ी समस्या है।
बिजली के लिए भी वे मुख्यमंत्री से बात करेंगे, ताकि यहां ग्रिड की स्थापना हो और निर्वाध रूप से यहां उपभोक्ताओं को बिजली मिलती रहे। ठीक इसी तरह यहां पर पुल की भारी कमी है , कई जगहों पर पुल के नहीं रहने से यातायात प्रभावित होती रहती है। बाढ़ के दिनों में तो कई क्षेत्र यातायात से वंचित हो जाते हैं। इसमें डुमरी, बलिया, कॉप सहित इस तरह से अनेक ऐसी जगहें हैं, जहां पर पुल के अभाव में यातायात प्रभावित होता रहता है। यहां के स्वास्थ्य विभाग में भी काफी कमी है यहां पहुंचने वाले रोगियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है यहां किसी भी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था नहीं है, रोगियों को पूर्णिया पर ही निर्भर रहना पड़ता है तथा खासकर गरीबों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। टीकापट्टी ए पी एच सी में 30 बेड का अस्पताल बनना था, वह भी अभी तक नहीं बन पाया है। इसके लिए भी वह मुख्यमंत्री से मिलकर याद दिलाएंगे कि उन्होंने 15 नवंबर 2019 को वादा किया था कि टीकापट्टी स्वास्थ्य केंद्र को 30 बेड का अस्पताल बनवाएंगे। इसके अलावा भी अनेक ऐसी समस्याएं हैं जिससे जनता भगवान को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि जनता भगवान की जो भी समस्या होगी, वह उसको पूरा करने के लिए कोई कसर नहीं उठा रखेंगे।
वे पटना में ही हैं, वह कल शपथ ग्रहण ले रहे हैं। उसके बाद वह जानता भगवान से मिलेंगे तथा उनकी राय लेकर ही कोई काम करेंगे। मौके पर उपस्थित जीप सदस्य क्षेत्र संख्या 5 की तथा शंकर सिंह की पत्नी प्रतिमा सिंह ने कहा कि वह स्वयं महिला हैं, महिलाओं को कितनी परेशानी होती है, उनसे ज्यादा कोई नहीं जानता। टीकापट्टी में डिग्री कॉलेज के लिए, रुपौली में डिग्री कॉलेज के लिए कई जगह हैं तथा चिन्हित भी हैं। अगर डिग्री कॉलेज यहां बन जाती है, तो यहां की आधी आबादी की सबसे बड़ी परेशानी दूर हो जाएगी। बच्चियों को पढ़ने के लिए आज भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा भी इस क्षेत्र में एक टेक्निकल कॉलेज की भी जरूरत है। अति पिछड़ा क्षेत्र होने के कारण तथा मुख्यालय से काफी दूर होने के कारण, यहां के गरीब बच्चों को बाहर पढ़ने के लिए जाने में काफी परेशानी होती है तथा चाह कर भी वे अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते हैं। इसलिए अगर इस क्षेत्र में एक टेक्निकल कॉलेज बीटेक या बी फार्मा खुल जाता है, तो इससे गरीब बच्चों को काफी सहूलियत होगी। इसमें कोई दो राय नहीं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2005 में जब सरकार बनी, तब से अपराध में भारी कमी आई तथा यहां सुशासन की सरकार है। वह अभी किसी पार्टी में नहीं जाएंगे और ना ही अपना समर्थन देंगे।