पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: SHANKAR SINGH जनता भगवान का आशीर्वाद उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण है, वे उनके आशीर्वाद के बिना नहीं रह सकते हैं। उक्त बातें नवनिर्वाचित विधायक शंकर सिंह ने विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान में रूपौली एवं मोहनपुर थाना क्षेत्रों में लोगों से जनसंपर्क करते हुए कही। इस दौरान जगह-जगह लोगों ने उनका नागरिक अभिनंदन भी किया। वे सबसे पहले रूपौली थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरान करने के बाद, वे मोहनपुर थाना क्षेत्र पहुंचे। वहां मोहनपुर गांव स्थित पंचायत भवन में क्षेत्र के लोगों ने उनका नागरिक अभिनंदन किया। मौके पर सरपंच गौतम कुमार गुप्ता ने उन्हें अंग-वस्त्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जनता भगवान का आशीर्वाद उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण है, वे उनके आशीर्वाद के बिना नहीं रह सकते हैं।
वे पूर्व की तरह जनता भगवान के पाकर संतुष्ट हो जाते हैं। उनसे मिलकर ऐसा लगता है कि वे धन्य हो गए। वे इस क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयासरत हैं। जिस प्रकार उन्होंने उन्हें पटना जीताकर भेजा है, वे उनके लिए कोई भी कदम उठा नहीं रखेंगे, इसके लिए चाहे जो भी करना पडे। जनता भगवान का आशीर्वाद रहा तो आगामी छठ पूजा तक क्षेत्र में उनके प्रयास से जो भी विकास कार्यों की मंजूरी मिली है, उसका शिलान्यास के साथ-साथ कार्य होना आरंभ हो जाएगा। इसमें बहुत सडक, पुल-पुलिया सहित बहुत सारी योजनाएं हैं। बस वे अपना आशीर्वाद बनाए रखें। इस अवसर पर सरपंच गौतम कुमार गुप्ता, मुखिया प्रतिनिधि विक्रम कुमार, पूर्व मुखिया नेपाली सिंह, जीतेंद्र सिंह, सहित सैकडो की संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।
Tiny URL for this post: