पूर्णिया/रूपौली/अभय कुमार सिंह : लोजपा के पूर्व विधायक शंकर सिंह ने अपनी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तिफा देते हुए रूपौली विधानसभा से उपचुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है । उन्होंने इसके लिए एक पत्र पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को इस्तिफा के रूप में भेज दिया है ।
मौके पर पूर्व विधायक ने कहा कि राजग गठबंधन के धर्म के अनुसार उन्हें लोजपा को यह सीट मिलनी चाहिए थी, परंतु ऐसा नहीं हुआ तथा यह सीट राजग के जदयू गठबंधन को दे दिया गया । आमलोगों की मांग पर वे एकबार फिर से निर्दलीय चुनाव लड़ने जा रहे हैं । 25 वर्षों से वे लगातार रूपौली विधानसभा क्षेत्र ही नहीं, बल्कि सभी की सेवा करते आ रहे हैं । वे लगातार चुनाव लड़ रहे हैं, जनता उन्हें हमेशा ही अपना प्यार जताया है, इसबार भी वह अपना प्यार जरूर देगी ।
उनके यहां जो भी आये, वे खाली हाथ नहीं लौटे । किसी की सुरक्षा हो, किसी को कोई बीमारी हो, किसी को कोई भी समस्या हो, वे हमेशा एक सिपाही की तरह डटे रहे हैं । रूपौली से पूर्णिया तक उनका द्वार लोगों की सेवा के लिए हमेशा ही खुला रहा है । वे एकबार फिर यहां की जनता के आदेश पर निर्दलीय चुनाव लड़ने जा रहे हैं । जनता अपना फैसला जो भी दे, वह उन्हें मंजूर है । उन्होंने सभी जनता से अपील की कि वे 20 जून को उपचुनाव के लिए नामांकन करने जा रहे हैं, वेलोग जरूर आएं तथा आशीर्वाद दें ।