पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: SHANKAR SINGH विधायक द्वारा शिक्षा की बेहतरी के लिए उठाया गया कदम, स्वागत योग्य है। आजतक इसओर किसी भी जनप्रतिनिधि ने ध्यान नहीं दिया था। उक्त बातें डुमरी उच्चविद्यालय के प्रधान दुर्गेश कुमार ने बलदेव उच्च विद्यालय में विधायक शंकर सिंह द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर पहल को लेकर क्षेत्र के प्रबंध समिति एवं उच्च विद्यालयों के प्रधानों के साथ आयोजित कार्यक्रम में विधायक शंकर सिंह का पुष्प-गुच्छ से स्वागत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि रूपौली परिक्षेत्र के विद्यालयों में शिक्षकों के साथ अनेक समस्याएं हैं, शिक्षकों में भी कमियां हैं, इसको लेकर कभी भी किसी जनप्रतिनिधि ने इस तरह की बैठक नहीं की थी। आज की बैठक शिक्षा के क्षेत्र में एक नई जान डाल दी है। एकओर शिक्षक अनेक समस्याओं से परेशान हैं, जिसके लिए केाई उनकी पीठ पर खडा नहीं दिखते हैं।
दूसरी ओर शिक्षकों की भी मनमानी किसी से छूपी नहीं है। विधायक शंकर सिंह द्वारा किया यह पहल तथा हमेशा ही कदम-से-कदम मिलाकर चलने का उनके द्वारा किया गया वादा, सभी शिक्षकों को अच्छा लगा है। इससे शिक्षकों की परेशानी कम होगी, जिन शिक्षकों में कमी होगी, वे अपनी कमी को दूर करने का प्रयास करेंगे। यह कार्यक्रम अपने-आप में लीक से हटकर था। इतना तो सभी जानते हैं कि शिक्षा बिना सब अधूरा है। इसको बढावा देने के लिए उठाए गए कदम की सराहना जितनी की जाए, कम ही होगा। इस अवसर पर डुमरी हाई स्कूल के जमीन दाता विजय साह, शिक्षा प्रेमी सखीचंद मंडल, समाजसेवी सह पैक्स अध्यक्ष कैलाश भारती, शिक्षक सुबोेध दास, निरंजन यादव सहित क्षेत्र के सैकडो की संख्या में प्रबंध समिति के सदस्य एवं प्रधान उपस्थित थे।
Tiny URL for this post: