पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: SHANKAR SINGH भवानीपुर प्रखंड के शहीदगंज एवं बलिया में नवनिर्मित अस्पताल के उद्घाटन से अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को इलाज की सुविधा मिलेगी। इसके लिए वे बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा का आभार प्रकट करते हैं। उक्त बातें रुपौली विधायक शंकर सिंह ने दोनों अस्पतालों का उद्घाटन करते हुए कही। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों के इलाज के लिए आधुनिक व्यवस्था को लेकर भारत सरकार एवं बिहार सरकार दृढ़ संकल्पित है। इसी के तहत उनके विधानसभा क्षेत्र के भवानीपुर प्रखंड के शहीद गंज एवं बलिया में अस्पतालों का उद्घाटन हुआ। इससे लगभग 8 पंचायतों की जनता लाभान्वित होंगी।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से आशा की कि इन अस्पतालों में चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों की पर्याप्त नियुक्ति हो, ताकि स्थानीय लोगों को इलाज करवाने में कोई परेशानी ना हो। वह भी लगातार इस पर नजर बनाए रखेंगे, ताकि लोगों को समुचित इलाज की सुविधा मिलती रहे। इस दौरान वहां उपस्थित स्थानीय लोगों विधायक का टीका लगाकर स्वागत किया। इस अवसर पर अनेक बुद्धिजीवी सहित ग्रामीण मौजूद थे।
Tiny URL for this post: