पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: SHANKAR SINGH आप शिक्षक राष्ट्र निर्माता हैं, बच्चों के शैक्षणिक विकास पर ध्यान दें, बेहतर समाज एवं देश का निर्माण होगा। उक्त बातें बलदेव उच्च विद्यालय में विधायक शंकर सिंह द्वारा आयोजित विधानसभा क्षेत्र में शैक्षणिक सुधार पर पहल, कार्यक्रम में उपस्थित जिले के सभी शिक्षा पदाधिकारी एवं उच्चविद्यालय के प्रधानाध्यापकों को संबोधित करते हुए कह रहे थे। इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवनाथ रजक सहित जिले के सभी शिक्षा पदाधिकारी एवं क्षेत्र के सभी प्रधानाध्यापक मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक शंकर सिंह, जिप सदस्य सह पत्नी प्रतिमा सिंह सहित सभी अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। मौके पर विधायक सिंह ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होते हैं। वे अपनी कला-कौशल से देश समाज, देश का बेहतर निर्माण कर सकते हैं।
आज से पहले उनके द्वारा क्या किया गया, विद्यालय का विकास किया, अबतक बच्चों के पठन-पाठन पर ध्यान क्यों नहीं दिया, वे इससे कोई मतलब नहीं रखना चाहते हैं और ना ही उसका वे हिसाब लेना नहीं चाहते हैं, लेकिन अब बच्चों के पठन-पाठन में कोताही वे बर्दास्त नहीं करेंगे। बल्कि वे इस बात पर बल देना चाहते हैं कि जब जागा, तभी सवेरा। मतलब है कि उनके विधानसभा क्षेत्र में शैक्षणिक माहौल कैसे सुधरे, इसके लिए सभी शिक्षकों को सोचना होगा। विद्यालय का विकास कैसे होगा, यह सोचना होगा। इसके लिए सभी शिक्षक आज से कमर कस लें कि वे समय से विद्यालय आएंगे तथा बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करेंगे। अगर कहीं कोई कठिनाई है, वे उनके मोबाइल पर फोन करें, वे उनकी सहायता के लिए तुरत हाजिर होंगे। यह क्षेत्र काफी गरीबी से जूझ रहा है। यहां के बच्चे पढना चाहते हैं, सरकार ने शिक्षकों की सारी कमियां पूरी कर दी है, बावजूद शिक्षक इन बच्चों को पढाना नहीं चाह रहे हैं। बच्चे विद्यालय आते हैं, शिक्षक कक्षा नहीं लेते हैं, बच्चे बिना पढे ही वापस घर चले जाते हैं। अगर इसमें सुधार नहीं हो रहा है, तो इसके लिए प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक ही जिम्मेदार हैं।
इसलिए वे सभी शिक्षकों से अनुरोध करेंगे कि वे बच्चों एवं विद्यालय के विकास पर ध्यान दें, कहीं से कोई कठिनाई आ रही है, वे उनसे मोबाइल पर सीधा संवाद कर सकते हैं। वे विद्यालय से लेकर सरकार तक साथ खडे रहेंगे। हर कदम पर उनका साथ मिलेगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवनाथ रजक ने विधायक शंकर सिंह को आश्वासन दिया कि शैक्षणिक माहौल बनाने में उनका हमेशा साथ रहेगा। किसी भी कीमत पर शिक्षा की गुणवत्ता से समझौता नहीं होगा। बैठक का समापन विद्यालय परिसर में पौधा रोपण करके किया गया। इस कार्यक्रम की हर ओर से सराहना मिल रही है। ऐसा कार्यक्रम आजतक किसी भी जनप्रतिनिधि ने करना उचित नहीं समझा था, जबकि बिना शिक्षित हुए कभी भी देश या समाज का कल्याण नहीं हो सकता है। बैठक में विधायक की पत्नी सह जिला परिषद सदस्य प्रतिमा कुमारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवनाथ रजक, रूपौली एवं भवानीपुर के शिक्षा पदाधिकारी, शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल, पूर्व जिप सदस्य राकेश कुमार सिंह, उपमुखिया सह वार्ड संघ अध्यक्ष सुमन कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष सावन कुमार सहित सैकडो की संख्या में शिक्षक, स्थानीय बुद्धिजीवि एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Tiny URL for this post: