पूर्णिया/रूपौली/अभय कुमार सिंह : राजद से ही वह उपचुनाव में रूपौली विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी होंगी । उक्त बातें क्षेत्र में उठ रहे अटकलों के दौर को समाप्त करते हुए पूर्व मंत्री सह पूर्व विधायक बीमा भारती ने कही ।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में क्या-क्या अटकलें लगाई जा रही हैं, उससे उन्हें कोई मतलब नहीं है । वह राजद की सिपाही हैं, राजद के टिकट पर ही रूपौली विधानसभा से चुनाव लड़ेंगी । यह पूछने पर कि यह सीट पिछले विधानसभा चुनाव में सीपीआई के पास था, सीपीआई के कार्यकर्ता कह रहे हैं कि यहां महागठबंधन से सीपीआई का ही प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा ।
इस बात पर उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है, यहां राजद का ही प्रत्याशी होगा तथा राजद के प्रत्याशी के रूप में वह चुनाव लड़ेंगी । यह भी पूछने पर कि चर्चा है कि राजद के सीट नहीं होने तथा सीपीआई के सीट हो जाने पर यहां से उनके पति अवधेश मंडल या उनकी पुत्री रानी भारती स्वतंत्र रूप से चुनावी मैदान में उतरेंगे ।
उन्होंने इन सभी बातों को खारिज करते हुए कहा कि कौन क्या बोलता है, उससे मतलब नहीं है, वह कहती हैं कि ऐसी कोई बात नहीं है, उनके अलावा कोई चुनाव नहीं लड़ेगा । पूर्व विधायक बीमा भारती के द्वारा कहीं बातों से इतना तो स्पष्ट हो गया है कि वह राजद से चुनाव लड़ने जा रही हैं, बाकी सभी बातें अफवाह हैं । वैसे राजनीति में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है ।