पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: टीकापट्टी में भी महा रामनवमी के अवसर पर शोभा यात्रा निकालने को लेकर टीकापट्टी, तेलडीहा एवं मेंहदी इकाई के बजरंगदल एवं विहीप कार्यकर्त्ताओं ने बैठक कर चर्चा की। यह बैठक तेलडीहा गांव स्थित गायत्री शक्तिपीठ में की गई। इसकी अध्यक्षता बजरंगदल के जिला अखाडा प्रमुख अभिनवराज केशरी ने किया। मौके पर अध्यक्ष अभिनवराज केशरी ने कहा कि पूर्व की तरह इसबार भी भव्य तरीका से शोभा यात्रा निकाली जाएगी। यह शोभा यात्रा टीकापट्टी गांव स्थित नर्मदेश्वरनाथ शिवमंदिर से निकलेगी तथा पूरे गांव सहित अन्य गांवों की परिक्रमा करते हुए, पुनः मंदिर के प्रांगण में समापन होगा।
उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि महारामनवमी के अवसर पर इस आयोजन में सभी को सनातनियों को भाग लेना है। सभी लोग अपने-अपने घर पर भगवा झंडा लहराएंगे। इस अवसर पर अमित केशरी, उपाध्यक्ष चंदन जायसवाल, रवि गुप्ता, संयोजक कौरव कुमार, अध्यक्ष रविशेखर, उपाध्यक्ष अतिम कुमार, दीपक कुमार, मरंगा इकाई अध्यक्ष प्रकाश कुमार, कुणाल कुमार केशरी, दिलीप कुमार, पंकज चंद्रवंशी, विक्की कुमार, अभिषेक कुमार, छोटू कुमार, मुकुन कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।
Tiny URL for this post: