सहरसा, अजय कुमार: जिले के बसनही थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक कपड़ा व्यवसाई की दुकान से 19 बोतल को कोडिन युक्त कफ सिरप के साथ दुकानदार को मंगला बाजार से गिरफ्तार कर लिया। बसनही थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि कल संध्या सोमवार को गुप्त सूचना मिली की सौरनी गांव के युवक मंगला बाजार में अपनी दुकान में कोडिन युक्त कप सिरप के बिक्री करता है। उसी वक्त बसनही थाना पुलिस कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।