पूर्णिया : भारत चीन बॉर्डर पर शहीद हुए भारत के 20 जवानों को आज भारतीय जनता पार्टी पूर्णिया इकाई द्वारा एक के कार्यक्रम कर श्रद्धांजलि दी गई ।
इस मौके पर पार्टी के नेता द्वारा शहीदों के लिए कैंडील जलाकर उन्हें नमन किया गया। मौके पर भाजपा के पूर्णिया विधायक विजय खेमका ने कहा कि सरहद की हिफाजत में हमारे वीर जवानों ने शहादत दी है इनकी कुर्बानी को देश हमेशा याद रखेगा । इन्होंने देश की हिफाजत के लिए अपना सब कुछ बलिदान कर दिया है ऐसे में हम भारतीयों का यह फर्ज बनता है कि उनके लिए हम सब एकजुट होकर ख़ड़े रहे। आपसी विवाद को बुलाकर देश हित में सभी राजनीतिक दलों को भी एकजुट होने की जरूरत है ।