सहरसा, अजय कुमार : जिले में तेजी से पांव पसार रहे नस प्रॉब्लम को देखते हुई ज़यमा फर्मा द्वारा सीएमई कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को किया गया। जिसमें श्री नारायण मेडिकल इंस्टिट्यूट एंड हॉस्पिटल के डॉक्टरों सहित एम बी बी एस छात्र और संस्थान के सभी सहयोगियों ने हिस्सा लिया।संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता हॉस्पिटल के जनरल सर्जन डॉक्टर प्रो. विक्रांत शर्मा ने किया।मीडिया प्रभारी संतोष सिंह तोमर ने बताया कि सीएमई में मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ दिलीप झा, डॉ केश्वर भंडारी, सीनियर सर्जन डॉ नरेश झा, डॉ अवनीश कुमार कर्ण, डॉ हिमांशु शेखर , डॉ अंकुर चाँद ने नस से सम्बंधित बीमारी के कारण और निवरण के बारे में विस्तार से चर्चा की। इस संवाद कार्यक्रम में श्री नारायण मेडिकल इंस्टिट्यूट एंड हॉस्पिटल में हाल हीं में ज्वाईन किए डॉक्टरों, हर्ट स्पेशलीस्ट डॉ. गिरजा शंकर झा, न्यूरोलोजी डॉ. अमृत वर्मा, रेडियोलॉज डॉ अंकुर चाँद और डॉ किशोर भंडारी का संक्षिप्त परिचय भी हुआ।
संवाद कार्यक्रम में श्री नारायण मेडिकल इंस्टिट्यूट एंड हॉस्पिटल के संस्थापक आर के सिंह ने संस्थान के डॉक्टरों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपकी आपसी ताल मेल से हम लोग अभिभूत हैं। इसका सीधा लाभ कोसी की गरीब जनता को मिल रहा है।ज्ञात हो कि संस्थान के सेंटर हेड कौशल ठाकुर और उनकी टीम के बेहतरीन कार्यकुशलता से श्री नारयण मेडिकल इंस्टिट्यूट एंड हॉस्पिटल मिनी एम्स की तरह काम कर रहा है। विश्वास है आने वाले कुछ-एक महीनों में हॉस्पिटल हर गरीब से गरीब और अमीर से अमीर मरीजों को बेहतर स्वास्थ लाभ दिलाने में कामयाब होगा।इस अवसर पर जयमा फार्मा के सीनियर पदाधिकारी ने श्री नारायण मेडिकल कॉलेज का आभार व्यक्त किया।