सहरसा, अजय कुमार: श्री नारायण सेवा संस्थान द्वारा अन्य वर्ष की भांति इस वर्ष भी शुक्रवार को कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हुआ। जिसमें श्रीधाम वृंदावन से पधारे हुए पूज्य आचार्य श्री रामानयन जी महाराज एवं आचार्य डॉक्टर नवनीत कुमार साथ में सहरसा की पवित्र भूमि की हजारों माताओं ने कलश यात्रा में भाग लिया।मंगल कलश यात्रा यज्ञ स्थल से प्रारम्भ हुआ जो कि शंकर चौक ठाकुरवाडी तालाब में विधिवत पूजन हुआ। जिसके बाद माता बहनो ने कलश धारण कर डी बी रोड, थाना चौक, गंगजला चौक, रमेश झा रोड, प्रताप चौक, विद्यापति नगर होते हुए ज्ञान यज्ञ स्थल पहुंचे। जिसके बाद प्रतिमा पूजन हुआ।वहीं मातृशक्ति के द्वारा कलश में जल लेने के लिए राम जानकी ठाकुरवाड़ी शंकर चौक के पोखर पहुंची। जहां गणेश सेवा मण्डल के द्वारा कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए जगह जगह रंगोली बनाया गया था।वहीं पूरा पोखर परिसर भक्तिमय गीतों से गुंजायमान रहा। तो यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए परिसर में पीने की पानी की व्यवस्था गणेश सेवा मण्डल द्वारा किया था।मंगल कलश यात्रा में ध्वनिविस्तारक यंत्र,ढोल नागारा आदि पर खूब झूमें श्रद्धांलू। पूरा शहर जय श्री राम राधे राधे के नारे से गूंजाामान रहा। भक्तिमय माहौल में कलश यात्रा सम्पन्न हुआ।
जगह जगह सड़को को पानी से भीगाया गया ताकि कलश धारण किये माताओं को चलने में किसी प्रकार का समस्या नहीं हो।इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्री नारायण सेवा संस्थान के सक्रिय सदस्य विभिन्न क्षेत्रों में अपने अपने कार्य का दायित्व निर्वाह कर रहे हैं मुख्य रूप से संस्थान के सदस्य सागर कुमार नन्हें, दीपक सिंह,सुनील झा,प्रशांत कुमार राजू, पकंज गुप्ता,आशीष रंजन,विनीत कुमार, सत्यनारायण भगत,उमेश गुप्ता, आशीष रंजन,ऋषभ झा, रामेश्वर साह, आशुतोष आनंद, अंकित सिंह, गौरव सिंह, समीर कुमार मिठू, राज सिंह चम्पू, रोहन सिन्हा,शिवम वर्मा, मोनू महाकाल, लक्की यादव, प्रिंस सिंह,रवि सिंह, अभिषेक गुप्ता, टिंकू सिंह, ईशान सिंह, विनय जी, ऋषव, संगम सिंह, मनीष विश्वास, शिवम तिवारी, सोनू सिंह विवेक झा,सत्यम सिंह, मुकुल भारती, ज्योति सिंह, सदाशिव सिंह आदि मौजूद थे।वहीं गणेश सेवा मंडल के द्वारा सेवा में रंजीत दास, लुकमान अली, अभिषेक गाड़ा, अमरेंद्र तिवारी मोती पंजीयर, प्रेम कुमार, सिट्टू गाड़ा, अमित आनंद, अमित सिंह गणेश सवर्णकार, शुभाष अग्रवाल, मनीष मल्लिक लगे हुए थे। वहीं फल वितरण पिंटू भगत आदि के द्वारा किया गया।साथ ही आज श्रीमद् भागवत कथा भव्य आयोजन संध्या 4:00 से लेकर के 8:00 बजे तक निर्धारित है। आज श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिवस पर पूज्य महाराज श्री ने भागवत महात्म्य की चर्चा किया गया।