पूर्णिया: श्री श्री 108 महामाया स्थान आप सबको अपार हर्ष के साथ सूचित किया गया की लाइन बाजार महामाया स्थान शिव मंदिर पूर्णिया के 51 सदस्य ट्रस्ट बनाकर निबंधन कराया गया, जिसमें मुख्य रुप से अभी तक 23 ट्रस्ट सदस्य का निबंधन हुआ है। बाकी बैठक के बाद सहमति से निर्णय होने होने पर 28 सदस्य ट्रस्टी का नाम जोड़ा जाएगा। शिव मंदिर लाइन बाजार की स्थापना 1965 में किया गया था। सन 1966 में भगवती दुर्गा की पूजा होता है। अब जाकर ट्रस्ट बनाकर निबंधन कराया गया है।