पूर्णिया (ANG INDIA NEWS) : जिला पदाधिकारियों से अतिरिक्त मतदान केन्द्रों के लिए भवन की पहचान करने के लिए कहा गया है। नया इवीएम मशीन एवं वीवीपेड को लाने के लिए पदाधिकारियों को भेजा गया है। इस बार बिहार विधान सभा चुनाव में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मतदान किया जाएगा। इसकी तैयारी करने के लिए सभी जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया गया है।
पूर्णिया जिला में सात विधानसभा क्षेत्र हैं। पूर्णिया पूर्व, धमदाहा, बनमनखी, रूपौली, कसबा, बायसी, अमौर विधानसभा क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या फिलहाल 20.80 लाख है। जिले में अभी 2057 मतदान केंद्र है। अगर एक हजार मतदाता पर एक मतदान केंद्र बना तो तीन हजार से अधिक मतदान केंद्र बनाने होंगे। जिलाधिकारी के द्वारा सभी एसडीओ और बीडीओ को एक सप्ताह के अंदर बूथ के वेरीफिकेशन करने का निर्देश दिया गया है। चुनाव में कितने कर्मियों की जरूरत होगी। इसका आकलन करने के लिए भी कहा गया है।