सहरसा, अजय कुमार: जिले में लोक गाथा भगत गायक एवं साधु संतों की एक दिवसीय बैठक को लेकर कारु खिरहर विकास परिषद ने सदर एसडीओ को आवेदन देकर अनुमति मांगी है। परिषद के राष्ट्रीय संयोजक देवनारायण उर्फ नुनु यादव ने बताया कि मतस्यगंंधा मंदिर परिसर में लोक गाथा गायक संतो भगवंतो की एक बैठक शुक्रवार को मत्स्यगंधा मंदिर में आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि लोक कल्याण राष्ट्र कल्याण के उद्देश्य संत समाज लोक भगत लोक गाथा गायक की महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई है।
जिसके अंतर्गत नगर शहर एवं राज्य में बने सभी धर्मों के धार्मिक स्थलों में साधु संतों के ऊपर हो रहे अत्याचार अनाचार तथा मंदिर की संपत्ति का अतिक्रमण किया जा रहा है। वही इन लोगो को सरकार के तरफ से कोई सुविधा भी नही दी जा रही है।इन सभी मुद्दों पर व्यापक रूप से विचार विमर्श किया जाएगा। इस हेतु सभी धार्मिक स्थलों से संपर्क स्थापित किया गया है। श्री यादव ने बताया कि आगामी 22 मार्च को नव वर्ष के उपलक्ष्य में सभी धार्मिक स्थलों पर विशेष धार्मिक उत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसकी तैयारी की जा रही है।