ओपी अध्यक्ष सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ
पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: प्रखंड के मोहनपुर ओपी क्षेत्र के नाथपुर गांव में श्रीश्री108 ठाकुरजी महाराज धर्मराज कालीदास का अखिल भारतीय भक्तमत भक्ति सतसंग का 53वां वार्षिक महायज्ञाधिवेशन का तीन दिवसीय आयोजन का शुभारंभ हो गया है। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में मोहनपुर ओपी अध्यक्ष जीवेश कुमार ठाकुर थे। यज्ञ का शुभारंभ यज्ञ स्थल पर मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। इसके बाद सभी आयोजकों ने ओपी अध्यक्ष जीवेश कुमार ठाकुर को फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। यह आयोजन 18 मार्च से 20 मार्च तक चलेगा। इस यज्ञ को संपन्न कराने के लिए अनेक जगहों से मंडली पधारी है।
मौके पर महायज्ञ का उदघाटन करते हुए ओपी अध्यक्ष जीवेश कुमार ठाकुर ने कहा कि समय-समय पर धार्मिक अनुष्ठान से लोगों में नैतिकता का विकास होता रहता है। उनमें सही क्या है तथा गलत क्या है, पहचान होने लगता है। इसलिए सभी को जब भी कोई धार्मिक अनुष्ठान हो, वहां जरूर जाना चाहिए तथा संतों या गुरूओं के द्वारा दिये जा रहे ज्ञान का श्रवण जरूर करना चाहिए। इस अवसर पर मुखिया पंकज यादव, पंचायत समिति सदस्य अनंत झा, मालाधारी चंद्रदेव यादव, सुबोध यादव, शंभू यादव, कारू मंडल, भूपेंद्र यादव, कैलू यादव, गोविंद यादव, शंकर यादव, रामचंद यादव, सुनील मिश्रा सहित सैकडो की संख्या में ग्रामीण एवं क्षेत्र के श्रद्धालु उपस्थित थे।