अररिया सुमन ठाकुर : फारबिसगंज पोस्टऑफिस चौक पर श्रीराम सेना ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। अध्यक्ष प्रदीप देव के नेतृत्व में श्रीराम सेना के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने पोस्टऑफिस चौक पर पहुँच कर विरोध जताया।
अजय पंडित के हत्यारे को गिफ्तार करो, बरदाहा कांड के दोषी को फांसी दो, देशद्रोही भारत छोड़ो, पालघर कांड के आरोपी को फाँसी दो जैसे नारे और हाथ में तख्तियां लिए कार्यकर्ता खराब मौसम में भी डटे रहे। विरोध प्रदर्शन के बाद अध्यक्ष प्रदीप देव ने कहा कि हिंदुओं पर लगातार अत्याचार बढ़ रहा है, जो बर्दाश्त के बाहर है और हम इसका जमकर प्रतिकार करेंगे। विरोध प्रदर्शन में उपाध्यक्ष भवेश कश्यप, सचिव सोनू भगत, कोषाध्यक्ष किशु ठाकुर, प्रवक्ता सह मिडिया प्रबंधक मृत्युजंय शांडिल्य उर्फ़ गुड्डू मिश्रा, मुन्ना गामी, रंजन सरदार, इंद्रजीत मण्डल, प्रेम जयसवाल, महारुद्र, मिथुन कुमार, धीरज कुमार, आनंद गुप्ता, आशुतोष परासर, गौरव राठौड़, अरमान सिंह, भूपेंद्र कुमार, संजीव कुमार, मोनू रजक, अभिषेक देव, सचिन राय, नीरज कुमार, रोहित कश्यप, विवेक झा, प्रमोद राय, संजय विश्वास, छोटू झा, अभिषेक कुमार,सोनू शरीफ, पप्पू प्रेमी, ललित विश्वास, राहुल साह, अंकित कुमार, मिट्ठू झा आदि कार्यकर्ता शामिल थे।
Tiny URL for this post: