पूर्णिया (ANG INDIA NEWS) : पूर्णिया के मक्का किसानों के सामने अब खाने के लाले पड़ने वाले है । एक तो कोरोना के कारण किसान परेशान हैं दूसरी ओर आंधी तुफान ने मक्का की फसल को चौपट कर दिया है अब किसानों को मक्का का उचित दाम नहीं मिल रहा है।
औराही के किसान सत्य नारायण यादव औऱ बिरेन्द्र यादव का कहना है कि उनलोगों ने कर्ज लेकर मक्का की खेती की थी। सारा पैसा डूब गया, अभी गांवों में एक हजार रुपये क्विंटल मक्का खरीदा जा रहा है। किसानों का कहना है कि अगर यही हालत रही तो किसानों के सामने आत्महत्या के सिवा कोई रास्ता नहीं बचेगा। किसानों ने सरकार से समर्थन मुल्य पर मक्का खरीदने की मांग की है । वहीं चेम्बर आफ कामर्स के उपाध्यक्ष मुकेश जायसवाल ने कहा कि लाकडाउन के कारण बडी कंपनिया इसबार मकई खरीदने के लिये गुलाबबाग नहीं आई । जिस कारण मक्का का रेट इसबार काफी कम है। उन्होंने कहा कि लाकडाउन के बाद मक्का के रेट में कुछ सुधार होने की उम्मीद है । गौरतलब है कि गुलाबबाग मक्का के मामले में एशिया का सबसे बडा मार्केट माना जाता है। यहां से कई राज्यों में रेक के माध्यम से मक्का भेजा जाता था लेकिन लाकडाउन के कारन सब चौपट हो गया है ।