पूर्णिया : भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के ECI/PN/23/2024 दिनांक 16.03.2024 के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 12-पूर्णियाँ संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत 58-कसबा, 59-बनमनखी (अ०जा०), 60-रूपौली, 61-धमदाहा, 62-पूर्णिया, 69-कोढ़ा (अ०जा०) तथा 10-किशनगंज संसदीय निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत 56-अमौर, 57-बायसी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान की तिथि 26.04.2024 को मतदान अवधि प्रातः समय 07:00 बजे से संध्या समय 06:00 बजे तक निर्धारित है।
इस अवसर पर स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने तथा विधि व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पूरे जिले को 269 सेक्टर में विभक्त कर औसतन हर 73-75 मतदान केन्द्रों पर कुल 30 जोनल दण्डाधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों, अर्द्धसैनिक बलों एवं जिला पुलिस बल के जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इस लोक सभा चुनाव में प्रत्येक मतदान केन्द्र को नियमित सशस्त्र एवं अर्धसैनिक बलों से आच्छादित किया गया है।
इसके अतिरिक्त, भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देश के आलोक में 569 बूथ को संवेदनशील बूथ के रूप में चिन्हित किया गया है। सभी संवेदनशील बूथों पर केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। 23 फ्लाईंग स्कॉवयड टीम तथा 23 स्टैटिक सर्विलांस टीम जो मतदान प्रक्रिया पर सूक्ष्म नजर बनाए रखेंगे एवं मतदान समाप्ति पर अपना प्रतिवेदन भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा नियुक्त प्रेक्षक को समर्पित करेंगे, का गठन किया गया है। 1104 मतदान केन्द्रों पर लाइव वेब कास्टिंग की व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से की गई है।
इसके अतिरिक्त, मतदान केन्द्रों पर जिला पुलिस और गृहरक्षकों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी पुलिस बल स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान सुनिश्चित कराने हेतु दृढ़संकल्पित हैं तथा पूरी दक्षता, निष्ठा एवं समर्पण के भाव के साथ मतदान केन्द्रों की ओर प्रस्थान कर चुके हैं। पुलिस बल का यह दायित्व है कि वह भयमुक्त होकर पूरी निष्ठा एवं निष्पक्षता के साथ स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराए और सभी मतदाताओं को बिना किसी भय अथवा दवाब के मतदान करने का पर्याप्त अवसर मिले।
बिहार पालस पूर्णियाँ पुलिस, पूर्णियाँ जिला की तमाम मतदाताओं से यह अपील करती है कि वे निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें तथा किसी भी माध्यम से वोटरों को डराने, धमकाने, प्रलोभन देने, पैसे बांटने, वोट देने से रोकने, किसी विशेष पक्ष में वोट डालने का दबाव बनाने, आदि संबंधी कोई शिकायत मिलती है तो, कृपया एतद्संबंधी सूचना को पुलिस नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 06454/241466, 06454/242521 एवं 06454/242502 पर तत्क्षण दिया जाए।