पूर्णिया : भवानीपुर में प्रतिष्ठित व्यवसायी गोपाल यादुका की नृशंस हत्या ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद एवं एनडीए प्रत्याशी संतोष कुशवाहा ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना बेहद दुखद है। उन्होंने हत्यारों की अबिलम्ब गिरफ्तारी और स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सख्त से सख्त सजा की मांग की है।
श्री कुशवाहा ने कहा कि वे फिलहाल बाहर हैं, लेकिन वापस आते ही पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे इस मुश्किल घड़ी में यादुका परिवार के साथ खड़े हैं और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए लड़ाई लड़ेंगे।
कुशवाहा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने तुरंत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से बात की और अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने उम्मीद जताई कि 48 घंटे के भीतर पुलिस इन अपराधियों को गिरफ्तार कर लेगी।
हालिया अपराधिक घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कुशवाहा ने कहा कि अगर इस घटना में भू-माफियाओं की संलिप्तता पाई गई तो ऐसे सफेदपोश लोग भी बेनकाब होंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो लोग पूर्णिया को अपराधियों की शरणस्थली बनाना चाहते हैं, उनके मंसूबे भी जल्द ही नाकाम हो जाएंगे, क्योंकि राज्य में कानून का राज है और रहेगा।