पूर्णियां, किशन भारद्वाज: पूर्णियां जिले के रुपौली विधानसभा में हो रहे उपचुनाव को लेकर पटना से चल कर आए जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा का पूर्णियां आगमन के अवसर पर गुलाबबाग जीरो माइल स्थित माइफेयर होटल में छात्र जदयू पूर्णियां के साथियों ने स्वागत एवं पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया। उनका अभिनंदन करने हेतु छात्र जदयू जिला अध्यक्ष अंकित झा, छात्र जदयू वरिष्ट नेता अमन श्रीवास्तव, छात्र जदयू पूर्णिया के मोनू कुमार, राजा साह, दीपक, विक्की, आदित्य, अभिषेक, मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे।
PURNIA NEWS : पूर्णिया के जदयू नेताओं ने डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर जताया शोक
PURNIA NEWS : जनता दल यूनाइटेड अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के विशेष आमंत्रित सदस्य एवं अंजुमन तरक्की-ए-उर्दू बिहार के पूर्णिया जिला उपाध्यक्ष...