पूर्णियाँ: PURNEA UNIVERSITY छात्र जदयू पूर्णियाँ के जिला अध्यक्ष अंकित झा के अध्यक्षता में पूर्णिया विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग के रेडियस में छात्रों के लिए छात्र समस्या निवारण दरबार का लगातार लगाया जा रहा हैं। यह छात्र समस्या निवारण दरबार यानी हेल्प डेस्क 19 जुलाई से शुरू हुए जो विभिन्न महाविद्यालय में लगाई जाएगी। अंकित झा ने बताया कि यह छात्र समस्या निवारण दरबार लगाने से छात्रों को हो रहे अनेकों समस्याओं का निराकरण हेतु उचित पहल कर जल्द ही निराकरण हो रहा है। वहीं छात्र जदयू पूर्णियाँ के वरिष्ठ नेता अमन श्रीवास्तव ने बताया की इस तरह से छात्र समस्या निवारण दरबार लगाने से एक एक छात्रों का समस्या सुन कर काम किया जाता हैं। जिससे छात्रों को समस्या बताने में आसानी हो रही हैं और तो और काम भी तेजी से किया जा रहा है जो छात्रों के लिए छात्र जदयू संगठन द्वारा उत्तम काम हो रहा है।
वहीं छात्र जदयू पूर्णियाँ के नेता किशन भारद्वाज ने कहा कि आज भी सैकड़ो छात्रों का समस्या सुना गया और उस समस्या को निराकरण हेतु काम भी लगभग लगभग पूरा हो गया है।अंकित झा ने बताया की आज भी जो छात्र समस्या निवारण दरबार यानी हेल्प डेस्क में सैकड़ो समस्या को सुना गया और उसे समस्याओं में 95% काम सफलतापूर्वक पूरा हुआ। माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा जो छात्रों के लिए काम किया गया है वो भी छात्रों को छात्र समस्या निवारण दरबार से बताया गया और उच्च शिक्षा लेने में छात्रों का आर्थिक स्थिति सही नही होने पर स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड से संबंधित बातों को बताया गया। वही इस कार्यक्रम में मौजूद अंकित झा, अमन श्रीवास्तव,यशवंत कुमार,किशन भारद्वाज,डेविड कुमार,विक्रम झा, मुकेश कुमार, राजा शाह,उत्सव मिश्रा, मोनू कुमार, अजीत कुमार शाह,विक्की कुमार गुप्ता, सत्यम झा, राजदीप कुमार, सम्राट सिंह,राजन कुमार,सुमन कुमार,आदि मौजूद थे।
Tiny URL for this post: