सहरसा, अजय कुमार: जिला प्रेक्षागृह सभागार में रविवार को पब्लिक एडुकेशनल एण्ड सोशल वेलफेयर एसोसिएशन निजी विधालय संघ कोसी रेंज द्वारा आयोजित प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा में सफल बच्चों को पारितोषिक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह का उद्घाटन कोसी क्षेत्र के विधानपार्षद डॉ अजय कुमार सिंह, जिप अध्यक्षा किरण देवी, इंडियन रेडक्रास सोसायटी के चेयरमेन डॉ कबूल कलाम , सेवानिवृत्त प्राचार्या रेणु सिंह,एसोसिएशन के अध्यक्ष राजदीप कुमार, सचिव मनोज कुमार सिन्हा,रामसुंदर साहा और सर्वशिक्षा विभाग के ओमप्रकाश कुमार समेत कई पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा उपस्थित अतिथियों का स्वागत एक एक पौधा देकर किया गया।एसोसिएशन के संरक्षक राजेश कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित समारोह को संबोधित कर विधान पार्षद डॉ अजय कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा मनुष्य के जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है। शिक्षा सिर्फ रोजगार पाने के लिए हीं नहीं बल्कि एक कुशल नागरिक बनने के लिए होनी चाहिए।
बच्चों को पुस्तक से प्रेम करनी चाहिए, मोबाइल फोन से बच्चों को जितना दूर हो सके रखनी चाहिए।जिप अध्यक्षा किरण देवी ने कहा एसोसिएशन द्वारा प्रतिभावान बच्चों को प्रोत्साहित कर उनके विकास में एक सकारात्मक पहल है। प्राचार्या रेणु सिंह ने कहा कि विद्वान सभी जगह पूजे जाते हैं। इसलिए बच्चों को संस्कारवान के साथ साथ विद्वान भी बनाएं। कार्यक्रम को रेडक्रास सोसायटी के चेयरमेन डॉ अबूल कलाम, श्यामसुंदर साह, डॉ रामजी राय,आशा गुप्ता, ओमप्रकाश कुमार, अनिल कुमार यादव समेत अन्य लोगों ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत सरस्वती वंदना, स्वागत गान,देश भक्ति गीत और शिक्षा पर आधारित गीत की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजीव कुमार, श्यामसुंदर साह, रामचंद्र यादव, छत्री कुमार,नरेश यादव, राहुल भगत,अरूण कुमार, चन्द्रशेखर कुमार, रोशन कुमार,सेन्टू कुमार,चन्दमोहन कुमार, मनोज कुमार, मुकेश कुमार, मनोज कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
