सहरसा, अजय कुमार: जिले के सलखुआ प्रखंड के पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर कोसी के दियारा क्षेत्र फरकिया में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ सलखुआ प्रखंड अध्यक्ष सह संकुल समन्वयक सुदर्शन कुमार गौतम के नेतृत्व में मध्य विद्यालय रैठी, उच्च माध्यमिक विद्यालय कबीरा समेत कई विद्यालयों में शिक्षक- शिक्षिका,छात्र-छात्रा,अभिभावक संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्रा के अभिभावक भी इस संगोष्ठी में शामिल हुए।शिक्षक नेता सुदर्शन कुमार गौतम ने छात्र-छात्राओं के अभिभावक से आग्रह किया कि अपनी बच्चे को नियत समय पर विद्यालय पहुंचा दें और घर पर भी अपने बच्चे पर पढ़ाई के प्रति पूरे ध्यान दें।
आपलोग विद्यालय परिवार को बेहतर पठन-पाठन करने के लिए पूर्णतः सहयोग करें। शिक्षक-शिक्षिका, अभिभावक एवं छात्र-छात्राओं की संगोष्ठी बहुत ही सफल रहा। मौके पर शिक्षक नेता सुदर्शन कुमार गौतम, शिवकुमार,परमानंद कुमार,राजेश कुमार, नवनीत कुमार, अजीत कुमार, सरिता कुमारी, एकता भारती, सुप्रभा कुमारी,शंकर सदा प्रमोद सदा, गुरुदेव सदा आदि उपस्थित थे।