पूर्णिया: कुंदन कुमार, जिला पदाधिकारी पूर्णिया के द्वारा सिविल सर्जन पूर्णिया एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक पूर्णिया को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में जिला अन्तर्गत सभी स्वास्थ्य संस्थानों के सुचारू संचालन एवं सरकार तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को समुचित चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने हेतु 24×7 डॉक्टर की उपस्थिति, दवाओं की उपलब्धता , साफ सफाई आदि के संबंध में निर्देशित किया गया था। उक्त निदेश के अनुपालन हेतु सभी स्वास्थ्य केंद्रों तथा अस्पताल आने वाले रोगियों/उनके परिजनों को समुचित चिकित्सीय सुविधा ससमय प्राप्त हो रही है अथवा नहीं, की जाँच हेतु अनुमंडल पदाधिकारी/प्रखण्ड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी के द्वारा दिनांक 06.07.2024 के रात्रि में सभी प्रखण्ड मुख्यालय स्तरीय स्वास्थ्य संस्थानों एवं अनुमंडलीय अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया गया। इसी क्रम में अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी का अनुमंडल पदाधिकारी बनमनखी के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में डॉ० मनोरंजन उपस्थित नहीं पाये गये। साथ ही उपस्थिति पंजी में भी उनका हस्ताक्षर अंकित नहीं था। डॉ० जितेन्द्र कुमार का उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर अंकित था, किन्तु निरीक्षण के समय वे उपस्थित नहीं थे। पूछने पर ज्ञात हुआ कि डॉ० जितेन्द्र कुमार के स्थान पर डॉ० बी० एल० महतो के द्वारा कार्य किया जा रहा है।
रेफरल अस्पताल अमौर के निरीक्षण के दौरान रोस्टर के अनुसार सभी चिकित्सक एवं कर्मी उपस्थित थे। अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रानीपतरा, पूर्णिया पूर्व के निरीक्षण के दौरान सभी कर्मी उपस्थित पाए गए तथा स्थिति संतोषजनक पायी गयी। प्राथामिक स्वास्थ्य केन्द्र जलालगढ़ का प्रखंड विकास पदाधिकारी जलालगढ़ के द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान रोस्टर के अनुरूप सभी कर्मी उपस्थित पाये गये। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए स्वास्थ्य कर्मियों से कारण पृच्छा करने का निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में सिविल सर्जन पूर्णिया द्वारा सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी/उपाधीक्षक को सख्त निदेश दिया गया है कि निरीक्षण के दौरान पायी गयी त्रुटियों के सुधार हेतु अविलम्ब आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। जिला पदाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन पूर्णिया तथा डीपीएम जिला स्वास्थ्य समिति पूर्णिया को निर्देश दिया गया कि बरसात के मौसम को देखते हुए आम नागरिकों में जलजनित बीमारियों के रोकथाम हेतु सभी कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी निरीक्षण प्रतिवेदन के आलोक में सिविल सर्जन पूर्णिया तथा जिला कार्यक्रम प्रबंधक पूर्णिया को निर्देश दिया गया कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों में स्वच्छ तथा स्वास्थ्यवर्धक भोजन ,स्वच्छ पेयजल आदि की सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन पूर्णिया को निर्देश दिया गया कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर अचूक रूप से साफ सफाई तथा दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाए। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि बरसात में सर्पदंश की दुर्घटना में वृद्धि होती है इसलिए सभी स्वास्थ्य केंद्रों में सर्पदंश के ईलाज हेतु एंटी स्नेक वेनम उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर एआरवी की उपलब्धता को भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सभी लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना जिला प्रशासन का लक्ष्य है तथा इसमें किसी प्रकार की शिथिलता स्वीकार्य नहीं है।