सुनील कुमार, सुपौल (ANG INDIA NEWS) : सदर बाजार के लोहिया चौक पर एक पिकअप गाड़ी देर रात बिजली के खंभे से टकरा गई जिससे बिजली का खंभा टूटकर गिर गया और शहर की बिजली गुल हो गई। हालांकि कुछ ही देर के बाद जानकारी मिलने पर सदर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई और इसकी तत्काल जानकारी बिजली विभाग को भी दी गई है।
बताया गया कि बिजली का खम्भा टूटने के बाद सदर बाजार की बिजली बाधित हो जाने से पूरा शहर धुप्प अंधेरा में डूब गया। चूंकि गर्मी का समय है ऐसे में जब तक बिजली ठीक होगी तब तक लोगों को परेशानी हो सकती है। वहीं बिजली विभाग द्वारा इस दिशा में कार्य शुरू कर दिया गया है ताकि जल्द से जल्द फिर से बिजली सेवा बहाल की जा सके।