सुनील कुमार, सुपौल (ANG INDIA NEWS) : अनलॉक फर्स्ट के दूसरे दिन ही मंगलवार को त्रिवेणीगंज में उचक्कों का उत्पात शुरू हो गया। त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के त्रिवेणीगंज बाजार में पोस्ट ऑफिस के सामने यह घटना घटी है। जहां से लगभग सवा ग्यारह बजे स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक राहुल कुमार के बाइक की डिक्की को तोड़कर उचक्कों ने उसमें रखे डेढ़ लाख रुपया निकाल लिये।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के पतर्घट्टी वार्ड नम्बर 8 निवासी सीएसपी संचालक राहुल कुमार जो त्रिवेणीगंज बाजार के मंगल बाजार रोड में ग्राहक सेवा केंद्र चलाते है स्टेट बैंक की मुख्य शाखा त्रिवेणीगंज से डेढ़ लाख रुपये की निकासी कर डिक्की में रख वहां से चलकर थाना रोड स्थित पोस्ट ऑफिस के आगे बाइक को खड़ी कर आधार कार्ड रिसीव करने पोस्ट ऑफिस के अंदर चले गये। इसी दौरान कुछ मिनट के पश्चात देखने पर बाइक की डिक्की टूटी थी और डिक्की में रखा रुपया गायब पाया। पीड़ित राहुल कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी थाने को भी दे दी गई है।