पूर्णिया : जाप सुप्रिमो सह पूर्व सांसद पप्पू यादव ने पूर्णिया वासी बॉलीवुड के सफल युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। पूर्व सांसद ने कहा कि बिहार के गौरव सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या नहीं कर सकते।
उनकी मौत की सीबीआई जांच हो। श्री यादव ने बताया कि उन्होंने पटना स्थित आवास जाकर सुशांत के पिताजी से मुलाक़ात की कहा वे भी इस मामले की सीबीआई जांच चाहते हैं। सुशांत के पिता ने उन्हें बताया कि मौत के दो घंटे पहले उनकी अपने बेटे के साथ बात हुई थी। खुदकुशी जैसी कोई बात ही नहीं थी। पूर्व सांसद ने कहा उनके परिजनों से मिलकर भावविह्वल हो गया हूं।