पूर्णिया (ANG INDIA NEWS) : सामाजिक संगठन सेवा युथ फाउंडेशन के शिष्टमंडल द्वारा ठाकुर उच्च विद्यालय खूंट क्रीडा मैदान से तत्कालिक हाट सेवा को स्थाई रूप से हटाने के संबंध में जानकीनगर थाना को ज्ञापन समर्पित किया |
शिष्टमंडल में एसवाईएफ के संस्थापक दुर्गानंद झा, ऋषिकेश शाह, आजाद फिरोज, प्रभात रंजन, सचिव यशोधर्मा एवं अभिषेक आनन्द शामिल थे. संस्थापक दुर्गानंद झा ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण काल में सोशल डिस्टेंस के अनुपालन हेतु हाट व्यवस्था हाई स्कूल की क्रीड़ा मैदान में अस्थाई रूप से लगने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई थी.हाट लगने के बाद किसी तरह की सफाई व्यवस्था ना होने के कारण मैदान में गंदगी का अंबार है. छात्रों एवं प्रतिभागी जो फिजिकल तैयारी हेतु मैदान पर आते हैं उन्हें हमेशा संक्रमण एवं घायल होने का खतरा बना रहता है, क्योंकि सरकार द्वारा अनलॉक वन प्वाइंट ओ किया जा चुका है, इसलिए हाट सेवा को पुरानी जगह पर व्यवस्थित करने की मांग को लेकर जानकीनगर थाना को ज्ञापन समर्पित किया गया |