पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: सरकार द्वारा शिक्षक नियुक्ति को लेकर नई नियमावली 2023 शिक्षकों को नागवार गुजरी है तथा उसमें उबाल आ गया है। उनके द्वारा मुख्यालय में इस नियमावली के विरूद्ध शनिवार को धरना-प्रदर्शन किया। इसका नेतृत्व टीईटी शिक्षक संघ क अध्यक्ष नीतेश कुमार कर रहे थे। मौके पर उनके द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति पदाधिकारी को सौंपा। संघ अध्यक्ष नीतेश कुमार ने कहा कि सरकार शिक्षकों के साथ छल की है तथा साढे चार लाख शिक्षकों के साथ धोखा किया है।
सरकार नहीं चाहती है कि शिक्षक शिक्षण कार्य करे, बल्कि वह शिक्षकों के साथ शडयंत्र कर अपनी नाकामी छूपा रही है तथा मुदे से भटकाने का काम कर रही है। वे लोग इसका पुरजोर विरोध करते हैं। साथ ही जबतक उनकी मांगें पूरी नहीं हुई, तबतक उनका विरोध जारी रहेगा। उन्होंने शिक्षकों से अपीली की कि वे अपने हक के लिए हमेशा जगे रहें, ताकि उनका आंदोलन सफल हो सके। इस अवसर पर सैकडो की संख्या में शिक्षक उपस्थित थे।