पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2023 का विरोध शिक्षकों द्वारा लगातार किया जा रहा है। सोमवार को शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर शिक्षण-कार्य को किया। भिखना मध्यविद्यालय सहित प्रखंड के सभी विद्यालयों में शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर अपना विरोध जताया है। इस संबंध में टीईटी शिक्षक संघ अध्यक्ष नीतेश कुमार ने बताया कि सरकार शिक्षक विरोधी होती चली जा रही है।
इसके लिए शिक्षक लगातार विरोध जताते रहेंगे। कुछ इसी को लेकर यहां के शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर शिक्षण-कार्य किया है। सरकार हमेशा ही शिक्षकों के साथ नाइंसाफी करती आयी है। इसलिए अब शिक्षकों ने भी विरोध करने का ठान लिया है। जबतक निक्षक नियुक्ति नियमावली 2023 को बदल नहीं देती है, तबतक इसका विरोध होता रहेगा।