सहरसा, अजय कुमार: टीईटी, एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ ने शनिवार को जिला परिषद प्रांगण में 8 सूत्री मांगो को लेकर बैठक की। इस बैठक की अध्यक्षता टीएसयूएनएसएस के जिला अध्यक्ष अजीत कुमार की अध्यक्षता में शिक्षकों की समस्याओं को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।उन्होंने बताया कि 8 सूत्री मांगों में नव प्रशिक्षित एरियर में कम राशि का भुगतान होने, 906 पत्रांक के शिक्षकों का अभी तक भुगतान नहीं होने, मातृत्व अवकाश एवं पितृत्व अवकाश का भुगतान नहीं होने,कोरोना काल मे होम क्वारंटीन रहने के कारण भुगतान नहीं होने,सप्तम वेतन में एरियर की राशि कम मिलने,4% डीए और 3% इंक्रीमेंट का भुगतान नहीं होने, ग्रेड पे लागू होने के पश्चात राशि का भुगतान नहीं होने तथा चिकित्सा अवकाश का भुगतान नहीं होने को लेकर आक्रोश व्यक्त किया गया।
उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा 31 मार्च से पहले अगर सभी प्रकार के बकाया का भुगतान सुनिश्चित नहीं किया गया तो हम शिक्षक संघ हड़ताल करने के लिए बाध्य होंगे। जिसकी सारी जिम्मेवारी विभाग की होगी।इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष सुरंजन कुमार,अविनाश कुमार भगत,सरोज कुमार, विकास कुमार,भूपेंद्र कुमार साह,गौरव कुमार चंद्र, कश्यप कुमार वत्सल,निरंजन कुमार, अर्चना, पूजाचंदन सहित अन्य मौजूद थे।