सहरसा, अजय कुमार : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 76 वां स्थापना दिवस 9 जुलाई को जिले के सभी महाविद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसको लेकर अभाविप जिला सह संयोजक कृष्णकांत गुप्ता ने कहा कि 9 जुलाई राष्ट्रीय छात्र दिवस और विद्यार्थी परिषद का गौरवशाली स्थापना दिवस भी है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना 9 जुलाई 1949 को छात्रों के हित के लिए हुई थी जो अब तक निरंतर कार्य करती आ रही है। इस बार अभाविप अपना 76 वाँ स्थापना दिवस मनाएगी। जिसको लेकर अभाविप के सभी कार्यकर्त्ता लगें हुए हैं। वहीं अभाविप नगर मंत्री अंशु कुमार ने कहा है विद्यार्थी परिषद का 76 वर्षों का एक बड़ा ही गौरवशाली इतिहास रहा है। जिसकाें लेकर नगर के सभी महाविद्यालयों में 9 जुलाई को कई कार्यक्रम किया जाना तय हुआ है। नगर में ऋतुमती अभियान किया जाना तय हुआ है।
वहीं स्थानीय एम एल टी कॉलेज में ध्वजारोहण एवं वृक्षारोपण किया जायेगा। वहीं एसएनएस आरकेएस के कॉलेज मंत्री ने कहा कि कॉलेज में भाषण प्रतियोगिता एवं वृक्षारोपण किया जायेगा। वहीं आर एम कॉलेज के कॉलेज अध्यक्ष जनक जी ने कहा कि वहां पे इंडोर खेल प्रतियोगिता एवं वृक्षारोपण किया जायेगा। और आर जे एम कॉलेज में छात्रा कार्यकर्ताओं के द्वारा वृक्षारोपण किया जायेगा।इस कार्यक्रम में परिषद के कार्यकर्ता वरुण गुप्ता,दिवेश भारती, अभिषेक सिंह,बिट्टू सिंह,शुभम केसरी,राधिका कुमारी,सोनल कुमारी,प्रियंका कुमारी,तन्मय कुमार,रितेश झा,दिनेश वर्मा,सत्यम सागर, विशाल यादव,आनंद कुमार,अभिषेक कुमार, गणेश यादव एवं अभाविप के सभी कार्यकर्त्ता राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के कार्यक्रम को लेकर जोर शोर से तैयारी में लगे हुए हैं।