महारानी काली पूजा में लाखों की भीड को संभालना आसान नहीं थो, इन ग्रामीणों एवं मेला समिति के सदस्यों के सहयोग से ही सफलता मिली
पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: प्रखंड के सपाहा गांव में लगे महारानी काली मेला में लाखो की भीड पहूंचने के बाद भी ग्रामीणों एवं पूजा समिति के लोगों जिस प्रकार सफलता पाई, इसके लिए वे सभी को बधाई एवं धन्यवाद देते हैं। उक्त बातें मंदिर परिसर में पहूंचे एसडीओ राजीव कुमार एवं एसडीपीओ संदीप गोल्डी ने स्थानीय लोगों एवं मंदिर कमिटी के लोगों को बधाई एवं धन्यवाद दते हुए कही। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में इतनी भीड को संभालना प्रशासन के लिए किसी परीक्षा से कम नहीं था, परंतु स्थानीय लोगों एवं पूजा कमिटी के लोगों ने जिस प्रकार प्रषासन का पग-पग पर सहयोग किया, वे निश्चित रूप से बधाई के पात्र हैं।
उन्होंने मेला कमिटी के अध्यक्ष धु्रव कुमार, सचिव देवेंद्र प्रसाद देव, कार्यालय सचिव अनिल कुमार जायसवाल, उपसचिव अमित कुमार मंडल, उपसचिव अशोक कुमार मंडल, उपसचिव निरंजन मंडल, नाटक कमिटी के अध्यक्ष परमानंद सिंह, निर्देशक परीक्षण मंडल, कोषाध्यक्ष त्रिवेणी कुमार मंडल, नाटक मंत्री दीनदयाल दिवाकर, मुकेश जायसवाल, प्रभात कुमार यादव, सुनील कुमार मंडल, रामदेव मंडल, धर्मेंद्र मंडल, नंदकिशोर राय, वकील चौधरी, राजेंद्र मंडल, प्रमोद सिंह सहित सभी ग्रामीणों को साधुवाद दिया। इस अवसर पर थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी, सीओ राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Tiny URL for this post: