असद्दुर्रहमान, कटिहार (ANG INDIA NEWS) : भाजपा
की आयोजित होने वाली वर्चुअल रैली को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखा प्रहार शुरू हो गया है, बिहार के कटिहार में राजद के कार्यकाल में शिक्षा राज्य मंत्री रहे ड़ॉ. राम प्रकाश महतो ने इस रैली को लेकर प्रधानमंत्री और अमित शाह पर बिगड़े बोल वाले अल्फाज में टिप्पणी करते हुए कहा कि इस पार्टी को केवल राजनीति करनी है।
उन्होंने कहा कि वर्चुअल रैली के दिन राजद गरीब अधिकार दिवस मनाएगी और जिस समय भाजपा के इस रैली में प्रधनमंत्री और अमितशाह भाषण देंगे उस समय राजद थाली पीटने का काम करेगी।
वहीं बिहार सरकार के पिछड़ा अति पिछड़ा कल्याण मंत्री विनोद कुमार ने भी बिगड़े बोल वाले अंदाज में विपक्ष पर जमकर हमला बोला और कहा कि विपक्ष के पास अपनी कोई योजना तो है नही भाजपा से जो सीख मिलती है उसी पर वो थाली बजाने, लोटा पीटने, सर पटकने और ज़मीन पर नाक रगड़ने का काम करेगी, राज्य सरकार राज्य के हित के लिए काम करती है और करती रहेगी।