पूर्णिया: निर्वाची पदाधिकारी कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र सह आयुक्त पूर्णिया प्रमंडल पूर्णिया की अध्यक्षता में कोसी शिक्षक निर्वाचन 2023 के निमित्त कोषांगों के वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन आयुक्त कार्यालय पूर्णिया प्रमंडल पूर्णिया के सभागार में आहूत की गई। इस बैठक में कोषांग के वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी सह प्रशिक्षण कोषांग, कम्युनिकेशन, लाइव वेबकास्टिंग, वीडियोग्राफी, सामग्री कोषांग, वज्रगृह, मतगणना एवं मतपत्र कोषांग तथा संबंधित कोषांगों के वरीय एवं नोडल पदाधिकारी द्वारा भाग लिया गया। चुनाव संबंधित किए गए कार्यों के अद्यतन प्रगति की गहन समीक्षा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए आयुक्त द्वारा सभी कोषांग के पदाधिकारियों को निर्वाचन के सफल संचालन को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। दिनांक 31 मार्च 2023 को प्रातः 8:00 से 4:00 अप तक मतदान होना निर्धारित है। मतगणना की तिथि 5 अप्रैल 2023 को निर्धारित है। कुल मतदान केंद्रों की संख्या 157 है। कुल मतदाताओं की संख्या 17623 है। जिसमें महिला मतदाता 14272 तथा पुरुष मतदाताओं की संख्या 3351 है। इस प्रकार पूर्णिया जिले में कुल 15 मतदान केंद्र, कटिहार में 17, अररिया में 11, किशनगंज में 08, सुपौल में 12, मधेपुरा में 13, सहरसा में 11, खगड़िया में 09, मुंगेर में 11, लखीसराय में 05, शेखपुरा में 07, जमुई में 10, बांका में 11 तथा भागलपुर में 17 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। समीक्षा के दौरान कार्मिक सह प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी श्री राजीव रंजन प्रकाश द्वारा बताया गया कि सभी जिलों में प्रशिक्षण का कार्य संपन्न हो गया है। केवल 5 जिले मैं प्रशिक्षण दिया जाना है। सामग्री कटिहार से जिला स्कूल पूर्णिया में पहुंच गया है। दिनांक 25 मार्च 2023 को सभी संबंधित जिलों को हस्तगत करा दिया जाएगा। आयुक्त महोदय द्वारा निर्देश दिया गया कि जिस जिले में प्रशिक्षण कार्य नहीं हुआ है। उस जिले से समन्वय बनाकर प्रशिक्षण का कार्य ससमय संपन्न कराना सुनिश्चित करें।
सामग्री को थैले में पैकेट के दौरान चेक लिस्ट से मिलान कर सभी सामग्री सुनिश्चित करेंगे। मतपत्र कोषांग के वरीय पदाधिकारी श्री नवल किशोर यादव को समीक्षा के दौरान निर्देश दिया गया कि मतपत्र बुथवार पैकेट तैयार कर दिनांक 23 मार्च 2023 को संबंधित पदाधिकारियों को हस्तगत कराना सुनिश्चित करेंगे। पेपर सीलिंग का कार्य भी मतपत्र कोषांग के माध्यम से ही कराने का निर्देश दिया गया।स्ट्रांग रूम की समीक्षा के दौरान संबंधित वरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि मत पेटिका प्राप्त करने हेतु आठ काउंटर का निर्माण करें और एक काउंटर पर 2 जिलों के मत पेटिका प्राप्त करेंगे।कम्युनिकेशन कोषांग की समीक्षा के दौरान वरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जिस जिले से कम्युनिकेशन प्लान अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है तो संबंधित जिलों से समन्वय स्थापित कर ससमय प्राप्त करना सुनिश्चित करें। उप निर्वाचन पदाधिकारी पूर्णिया को निर्देश दिया गया कि प्रमंडल स्तर पर नियंत्रण कक्ष का संचालन की सभी तैयारी समय पर करना सुनिश्चित करेंगे।