पूर्णिया: पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के सभी क्षेत्रों का सर्वांगीण विकास हो रहा है। कश्मीर से कन्याकुमारी और गुजरात से अरुणाचल प्रदेश तक विकास की बयार बह रही है। लोग अमन- चैन से जीवन व्यतीत कर रहे है। हर तबका समृद्धि की रह पर है। सदर विधायक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार में देश की अर्थव्यवस्था लगातार आगे बढ़ रही है। वैश्विक मंदी के बावजूद सरकार ने वस्तुओं की कीमतों को नियंत्रित करने में बड़ी सफलता हासिल की है। खुदरा मुद्रास्फीति के मोर्चे पर राहत के बाद अब थोक मंहगाई भी मार्च 2023 में घटकर 1.34 प्रतिशत रह गयी। यह 29 माह का निचला स्तर है। इससे पहले नवम्बर 2020 में यह 2.29 प्रतिशत थी। यह लगातार छठा महिना है। जब थोक मंहगाई दर इकाई अंक में है। विनिर्मित वस्तुओं व ईंधन की कीमतें घटने से थोक मूल्य सूचकांक आधारित मंहगाई में गिरावट आई है। कोरोना महामारी के बाद वैश्विक अर्थव्यस्था भीषण मंदी के दौर से गुजर रही है।
बड़ी अर्थव्यस्था वाले देश भी कठिन दौर से गुजर रहे है। इस विकट स्थिति में मोदी सरकार ने न सिर्फ देश की अर्थव्यवस्था को बेपटरी होने से बचाया, बल्कि प्रगति के पथ पर अग्रसर भी रखा। विधायक विजय खेमका ने कहा कि पीएम मोदी के देख रेख में देश का निरंतर औद्योगिक विकास हो रहा है, जिससे निर्यात में बढ़ोतरी हुई है और आयत में लगातार कमी आ रही है। औद्योगिक विकास से युवाओं को रोजगार मिलता है, जिससे समाज में खुशहाली आती है। पीएम मोदी ने इस सप्ताह रोजगार मेला में 71 हजार युवाओं को नियुक्त पत्र वितरित कर मिसाल कायम की है। विधायक ने कहा मुंगेरीलाल का हसीन सपना देखनेवालों के लिए पीएम पद की कोई वैकेंसी नहीं है। जनता का अटूट विश्वास पीएम नरेंद्र मोदी जी पर है। लोकसभा चुनाव में पूर्णिया सहित बिहार की चालीसों सीट पर कमल खिलेगा तथा चार सौ के पार की भाजपा सरकार बनेगी।
Tiny URL for this post: