पूर्णिया: पिछले साल बाढ़ एवं आपदा के दौरान किसी कारण बस बाढ़ प्रभावित पीड़ित को मुआवजा की राशि लंबित है तो शीघ्र करें भुगतान। जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में संबंधित कार्यपालक अभियंता एवं पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित प्रज्ञान सभागार में आयोजित किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी महोदय द्वारा बाढ़ आपदा के दौरान पीड़ित परिवारों को ससमय मुआवजा राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा कहा गया कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की प्राथमिकता में है कि आपदा पीड़ित परिवारों को मुआवजा एवं सहायता की राशि समय पर भुगतान करें एवं राज्य के खजाने पर आपदा से पीड़ित परिवारों का पहला हक बनता है। पिछले वर्ष आपदा एवं बाढ़ से प्रभावित पीड़ित परिवारों को मुआवजे एवं सहायता राशि किसी कारण बस लंबित है तो संबंधित पदाधिकारी से समन्वय बनाकर शीघ्र भुगतान करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि अंचला अधिकारियों से बाढ़ आपदा प्रभावित परिवारों को मुआवजा राशि किसी कारण से लंबित है उसकी सूची तीन दिनों के अंदर प्राप्त कर संबंधित पीड़ित परिवारों को मुआवजा की राशि शीघ्र भुगतान करना सुनिश्चित करें। साथी ही सभी अंचल अधिकारी से प्रमाण पत्र प्राप्त करें कि हमारे अंचल में एक भी बाढ़ एवं आपदा पीड़ित परिवारों की मुआवजा राशि लम्बीत नहीं है। समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता बाढ़ एवं जल निस्सरण द्वारा बताया गया कि संवेदन सील बांधो एवं तटबंधों पर कार्य किया गया है और उसके लिए पहले से इसी एवं एनसी बैग पर्याप्त मात्रा में भंडारित किया गया है।संबंधित नदी तटबंधों के लिए पूर्व से इसी एवं एनसी बैग का भंडारण नजदीक में किया गया है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा संवेदनशील स्थलों पर जाने के लिए पहले से ही लोकेशन की जांच करने का निर्देशक सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को दिया गया, ताकि बाढ़ आपदा के दौरान बाढ़ सामग्री को ले जाने में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं हो, इसके लिए पहले से ही रास्ते को ठीक करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी अंचल अधिकारी को निर्देशित किया गया कि इमरजेंसी पॉइंट सेंटर से इसी एवं एनसी बैग आदि सामग्री उठा कर ले जाने हेतु ट्रैक्टर एवं वाहन की व्यवस्था पहले से कर लें।
सभी संवेदनशील तटबंधों की निगरानी एवं नियमित रूप से पेट्रोलिंग कराते रहने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक अभियंता बाढ़ एवं जल निस्सरण प्रमंडल पूर्णिया तथा संबंधित अभियंता द्वारा बताया गया कि जिला आपातकालीन संचालन केंद्र पूर्णिया में बाढ़ से संबंधित प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई किया गया है। प्राप्त शिकायतों पर अंचल वैसा अंतर्गत किए गए कार्य:-
अंचल बैसा के ग्राम हरिया गांव वार्ड नंबर 5 पंचायत रायबेर में नदी कटाव की प्राप्त सूचना पर कार्यपालक अभियंता एवं जल निस्सरण प्रमंडल पूर्णिया द्वारा बम्बू रोलिंग एवं एन सी बैग से कटाव रोधक कार्य कराया गया है। अंचल बैसा के ग्राम खाता टोली बालू टोल पंचायत आसियानी में नदी कटाव की सूचना प्राप्त होने पर कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण द्वारा बम्बू रोलिंग एवं एन सी बैग से कटाव रोधक कार्य कराया गया है। बैसा अंचल के ग्राम रायबेर से जैडेल जाने वाली सड़क के नदी से कटाव होने की प्राप्त सूचना पर कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल बायसी द्वारा बताया गया कि पानी घटने के बाद उसे शीघ्र परिचालन योग्य बनाया जायेगा। वर्तमान में आवागमन के लिए दो अन्य रास्ते हैं। बैसाअंचल- ग्राम कंफालिया,प॑चायत- कंफालिया से अभयपुर जाने वाली सड़क के नदी से काटा होने की प्राप्त सूचना पर कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल बायसी द्वारा कटाव निरोधी कार्य कराया गया है। अंचल अमौर:-ग्राम बागवाना कामत टोला पंचायत रंगरेया लालटोली में नदी कटाव की प्राप्त सूचना पर कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण प्रमंडल पूर्णिया द्वारा बम्बू रोलिंग का कार्य कराया गया है। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा कार्यपालक अभियंता आरडब्ल्यूडी को निर्देशित किया गया कि पानी कम होने पर शीघ्र सड़क को मोटरेबल बनाना सुनिश्चित करेंगे।ताकि आम जनमानस को आने-जाने में सहूलिया हो सके। संबंधित कार्यपालक अभियंता एवं संबंधित पदाधिकारी को जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि बाढ़ से संबंधित प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल वहां राहत पहुंचाएं। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संबंधित पदाधिकारी हर समय बाढ़ आपदा से निपटने के लिए तैयार रहें एवं प्रभावित लोगों को तत्काल सहायता राहत पहुंचने का निर्देश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त श्रीमती साहिला,सहायक समाहर्ता श्री रोहित कर्दम, निदेशक डीआरडीए सह जिला गोपनीय प्रभारी श्री नीरज नारायण पांडेय,नगर आयुक्त नगर निगम पूर्णिया,अनुमंडल पदाधिकारी सदर पूर्णिया एवं अनुमंडल तथा प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित थे।।
Tiny URL for this post: