सहरसा, अजय कुमार: सात निश्चय योजना समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन एवं पंचायतीराज पदाधिकारी को संयुक्त रूप से नल-जल योजना के तहत जल में आयरन की मात्रा अधिक रहने पर मीडिया को बदलने हेतु प्रपत्र तैयार करने का निर्देश दिया गया। पंचायतों में ग्रामसभा के माध्यम से जहां आयरन युक्त पानी की मात्रा अधिक है। उसकी सूची कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण को उपलब्ध कराने का निर्देश जिला पंचायतीराज पदाधिकारी को दिया गया। ताकि आयरन युक्त पानी को साफ करने हेतु मीडिया को समय पर बदला जा सके। संयक्त रूप से बनाये गये प्रपत्र को प्रखंड विकास पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। जिसके आधार पर प्रखंड विकास पदाधिकारी नल-जल योजना में मीडिया बदलने की आवश्यकता से संबंधित समीक्षा करेंगे। जिसमें पीएचईडी के कनीय अभियंता,सहायक अभियंता भी उपस्थित रहेंगे।
जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र की समीक्षा के क्रम में सरकारी भवनों में चल रहे कौशल विकास केन्द्र में पूरी क्षमता के साथ विद्यार्थियों की उपस्थिति के लिए संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को जांच करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावे अन्य कौशल विकास केन्द्र में जहां क्षमता से कम विद्यार्थी है। उसके विरूद्ध विभाग को कारवाई के लिए अनुशंसा करने का निर्देश दिया गया। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष बेहतर उपलब्धि के लिए संतोष व्यक्त किया गया। साथ ही और उपलब्धि बढ़ाने का निर्देश दिया गया। इसके अलावे स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में 84 प्रतिशत की उपलब्धि हासिल की गई। स्वयं सहायता भत्ता योजना अन्तर्गत 30 प्रतिशत की उपलब्धि प्राप्त की गई एवं कौशल युवा कार्यक्रम अन्तर्गत 76 प्रतिशत की उपलब्धि प्राप्त हुई है। उक्त बैठक में भूमि सुधार उप समाहर्ता, पंचायतीराज पदाधिकारी,जिला योजना पदाधिकारी,कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन,डीआरसीसी के प्रबंधक एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।
Tiny URL for this post: