पूर्णिया : कुन्दन कुमार जिला पदाधिकारी पूर्णिया की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष मेंआगामी ईद एवं परशुराम जयंती को लेकर विधि व्यवस्था संधारण एवं शांति तथा सौहाद्रपूर्ण वातावरण में पर्व संपन्न कराने को लेकर बैठक आहूत की गई। बैठक में सभी अनुमंडल पदाधिकारी ,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, थानाध्यक्ष, को निर्देश किया गया कि अपने -अपने क्षेत्र अंतर्गत महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करते हुए दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति करेंगे। सभी अनुमंडल पदाधिकारी, दंडाधिकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि स्वंय क्षेत्र भ्रमण करते रहेंगे तथा सुनिश्चित करेंगे कि सुरक्षा व्यवस्था एवं करर्वाई के साथ-साथ विधि व्यवस्था कायम रहे। भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में संबंधित यथा परशुराम जयंती को लेकर शोभा यात्रा के रूट चार्ट का स्वयं सत्यापन कर रिपोर्ट करेगे। सभी प्रखंडों में शांति समिति की बैठक करना सुनिश्चित करेंगे। डीजे पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने आगामी पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था को लेकर अब तक के कृत करवाई का भी विस्तृत समीक्षा किया। डीएम ने थानावार समीक्षा के दौरान विधि व्यवस्था के आलोक में अब तक उठाये गए कदमों के सम्बंध में जानकारी प्राप्त किया गया। डीएम द्वारा निर्देश दिया कि धारा 107 के तहत प्राप्त प्रस्तावों पर अधिक से अधिक बॉन्ड डाउन करे ताकि उसका सकारात्मक परिणाम नजर आए। उन्होंने कहा कि सभी अपने-अपने सूचना तंत्र को अधिक से अधिक सक्रिय कर प्राप्त सूचनाओं के आलोक में त्वरित करवाई करें। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी घटनाओं पर भी कड़ी नजर रखे,साथ ही साथ आवश्यकता महसूस हो तो अपने वरीय पदाधिकारियों को शीघ्र सूचित करें। थाना स्तर पर अधिक से अधिक शांति समिति कि बैठक कर जिला मुख्यालय में उसका प्रतिवेदन भेजे। जिला पदाधिकारी द्वारा कहा कि पुलिस एवं उत्पाद विभाग स्निफर डॉग के सहयोग से शराब की धर पकड़ को लेकर लगातार अभियान चलाते रहें ।
सघन वाहन जाँच भी लगातार चलाते रहने को निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि जिला स्तर से लेकर प्रखंड स्तर के पदाधिकारी लगातार भ्रमणशील रहकर विधि व्यवस्था पर नजर रखे। कोई भी पदाधिकारी या कर्मी बिना अनुमति के अपना मुख्यालय नही छोड़ेंगे। सभी थानेदार एवं अंचल अधिकारी लगातार आपस मे समन्वय बनाकर रखे। संबंधित स्थलों पर चौकीदारों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करें। पुलिस पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सोशल मीडिया पर नजर रखने हेतू जिला साइबर सेल 24 घण्टे कार्य कर रहा है, अगर किसी भी प्रकार के अफवाह फैलाने वाले,भडकाऊं एवं आपत्तिजनक आदि मैसेज नजर आए तो उसे तुरंत जिला साइबर सेल को सूचित करें। बैठक में नगर आयुक्त नगर निगम पुर्णिया श्री आरिफ अहसन, उप विकास आयुक्त श्रीमती साहिला, अपर समाहर्ता श्री केडी प्रौज्ज्वल, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय श्री मनोज कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, एवं सभी थाना प्रभारी विडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े हुए थे ।