पूर्णिया: जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार के दिशा निर्देश पर कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल पूर्णिया द्वारा श्रीनगर प्रखंड में झंझरी से चनका राय टोला में अवस्थित चचरी पुल के निर्माण एवं मरम्मति के संबंध में पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया गया है कि झंझरी से चनका राय टोला पथ का निर्माण कार्य वर्ष 2016 में पूर्ण हुआ था। यह पथ दिनांक 2 मार्च 2021 को अनुरक्षण अवधि से बाहर हुआ है। पथ की स्वीकृत लंबाई 3.20 6 किलोमीटर है। जिसमें पथ के अंतिम स्थल पर 110 मीटर में भूमि विवाद के कारण निर्माण नहीं हुआ था। पूर्व के डीपीआर में नहर पर पुल निर्माण का प्रावधान नहीं रहने के कारण उक्त स्थल पर पुल का निर्माण लंबित है। कार्यपालक अभियंता आरडब्ल्यूडी द्वारा बताया गया कि इस पुल के निर्माण हेतु नई अनुरक्षण नीति 2018 के अंतर्गत पथ की मरम्मती हेतु पथ का चयन करने के लिए विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है।
भूमि विवाद स्थल पर कनीय अभियंता एवं अंचलाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से मापी कराई जा रही है। इस पथ के चयन होने के उपरांत पुल सहित पथ के मरम्मती का डीपीआर तैयार कर प्रशासनिक स्वीकृति हेतु विभाग को ससमय समर्पित किया जाएगा । स्वीकृति प्राप्त होने पर शीघ्र झंझरी पोल निर्माण एवं मरम्मति का कार्य शुरू किया जाएगा। जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता आरडब्ल्यूडी को निर्देश दिया गया है कि बिना विलंब किए हुए पुल मरम्मती एवं निर्माण का कार्य करने की दिशा में अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित करें।