सहरसा, अजय कुमार: 13 वी हॉकी बिहार सीनियर मेन्स राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 11 से 14 अप्रैल तक मुजफ्फरपुर में आयोजित है। जिसमें भाग लेने के लिए सहरसा से जिला के टीम को विदा किया गया। टीम कोच ब्रजेश कुमार बालक टीम को लेकर मुजफ्फरपुर जा रहे हैं। टीम में कप्तान मो० मुस्तकीम,उप कप्तान राजू कुमार, रवि चौधरी, साइंटिस्ट उराव,गोल कीपर सत्यम कुमार, बादल कुमार,शिवम कुमार,आदित्य कुमार, बादल कुमार2, अंकित कुमार, नीरज कुमार,सोनू कुमार, ओबैदूर रहमान,रवि कुमार शामिल है।
नेहरू युवा केंद्र के हॉकी संयोजक टी एन सिंह, मनोहर स्कूल के प्राचार्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हॉकी के जिला सचिव सुनील कुमार झा ने कहा कि इस खेल को आगे बढ़ाने के लिए अभिभावको के सहयोग से ही खेल आगे बढ़ेगा।इस अवसर पर कोषाध्यक्ष गोपाल चौधरी,सर्वेश कुमार, झिलमिल देवी आदि हार्दिक बधाई एवं शुभकामना देते हुए हरी झंडी दिखाकर रवाना किए।