सहरसा, अजय कुमार: सदर थाना क्षेत्र के सुलिंदाबाद गांव में दहेज प्रताड़ना को लेकर विवाहिता की हत्या कर शव को दफनाने को लेकर मृतक के पिता ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। मृतक के पिता ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पूर्णिया जिले के के नगर थाना के गणेशपुर निवासी शेख इदरीश ने दिए गए आवेदन में कहा कि मेरी पुत्री नूरी खातून का निकाह 5 वर्ष पूर्व सुलिंदाबाद निवासी मोहम्मद परवेज के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के मुताबिक हुआ था। विवाह के बाद ससुराल मे पति सास ससुर देवर सभी बराबर दहेज में एक मोटरसाइकिल एवं ₹1 लाख नगद देने की मांग करते हुए मेरी पुत्री को बराबर प्रताड़ित किया जा रहा था। जिसकी सूचना मेरी पुत्री बराबर देती रहती थी। मैं उसे ढाढस बंधाकर सब कुछ ठीक-ठाक हो जाने का आश्वासन देता रहा। इसी क्रम में मेरी पुत्री नूरी खातून को दो पुत्री हुई।
इसके बाद सास आसमा खातून उसे पुत्र नहीं होने का ताना मारती रही। इसके बाद मेरे द्वारा ग्रामीण स्तर पर पंचायत कर मामले को शांत कराया गया। वही 7 मार्च को पति मोहम्मद परवेज, सास आसमा खातून, देवर मोहम्मद रहमान एवं ससुर मोहम्मद कासिम ने षड्यंत्र के तहत मोटे तार से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई। वही बिना सूचना के शव को आनन-फानन में दफना दिया गया। गांव वालों से सूचना पाकर सुलिंदाबाद आया तो लोगों ने बताया कि मेरी पुत्री को मोटे तार से गला दबाकर हत्या कर दी गई। इस संबंध में मृतक के पिता ने प्राथमिकी दर्ज करा दोषी के विरुद्ध उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है। थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि इस संबंध मे आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की छानबीन कर तहकीकात की जा रही है।
