पूर्णिया/रूपौली/अभय कुमार सिंह : बसंतपुर पंचायत के चपहरी गांव स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक एवं एंबुलेंस के लिए पंचायत की मुखिया फाखता बेगम के पुत्र मो आफताब आलम उर्फ पप्पू खान ने नवनिर्वाचित सांसद पप्पू यादव से आवदेन देकर गुहार लगाई है ।
नवनिर्वाचित सांसद पप्पू यादव ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वे इसके लिए भरसक प्रयास करेंगे । यह बता दें कि लगभग 25 हजार की आवादी वाले वसंतपुर पंचायत में लगभग आधा दर्जन गांव बसंतपुर, गदीधाट, नवटोलिया, चपहरी, पतकेली सहित अन्य गांव हैं तथा इनके स्वास्थ्य की रक्षा की जिम्मेदारी चपहरी गांव स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र पर है ।
यहां एक नर्स छोड़कर अन्य कोई कर्मी नहीं हैं, इससे यहां के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । कुछ इसी को लेकर मुखिया पुत्र ने नवनिर्वाचित सांसद से मुलाकात कर यहां चिकित्सक एवं एंबुलेंस की मांग की है ।
अगर यहां ये सारी सुविधाएं उपलब्ध करा दी जाती हैं, तब निश्चित रूप से सांसद पप्पू यादव की जयकार होगी, वहीं यहां के लोगों को भी स्वास्थ्य सुविधा भी घर बैठे मिलने लगेगी । अभी इन्हें रूपौली पर निर्भर रहना पड़ता है । देखें इनकी मांग कबतक पूरा होती है ।