सहरसा, अजय कुमार : जिले के नवहट्टा प्रखण्ड के शाहपुर पंचायत स्थित वार्ड 05 में घर से 1 सप्ताह पूर्व से लापता महिला का पता लगाने के लिए परिजन आस-पास के क्षेत्रों में उसकी तलाश में दर-दर भटक रहे हैं। किंतु उसका अब कोई सुराग नहीं मिलने से वे काफी परेशान और बेवश दिखाई पड़ रहे हैं। लापता महिला सुमित्रा देवी (33) के पति श्याम पंडित ने नवहट्टा थाना में आवेदन देकर बताया है कि मेरी पत्नी का मानसिक संतुलन कुछ समय से खराब चल रहा था और एक सप्ताह से वह घर से अचानक लापता हो गई।
उन्होंने कहा कि उस दिन से परिजन रिश्तेदारी सहित आसपास के अन्य क्षेत्रों में उसकी तलाश में भटक रहे हैं। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है। किसी अनहोनी की आशंका से परिजन काफी भयभीत और सहमे में दिखाई पड़ रहे हैं। पीड़ित पति ने पुलिस से पत्नी का शीघ्र पता लगाने की गुहार लगाई है। ताकि उसके साथ कोई अनहोनी न होने पाए।