10 जून को इस खबर को प्रमुखता से दिखाया गया था
पूर्णिया, अक्षय कुमार सिंह : एनएच 65 पूरी तरह जर्जर, नहीं है कोई देखनेवाला खबर को अंग इंडिया न्यूज द्वारा 10 जून को प्रमुखता से चलाया गया था । इसका परिणाम यह रहा कि इस सडक की मरम्मती होनी षुरू हो गई है ।
यह बता दें कि प्रखंड क्षेत्र से गुजरनेवाली लगभग बीस किलोमीटर एसएच 65 पूरी तरह से जर्जर हो चूकी थी, जिससे यहां आए दिन दुर्घटना होना आमबात हो गई है। इसी समस्या को अंग इंडिया न्यूज ने प्रमुखता जारी किया था । इस सडक की मरम्मती होनी षुरू हो गई है । इसको लेकर यहां के लोगों में काफी खुषियां व्याप्त है। मौके पर प्रमुख रेखा देवी, मुखिया षांति देवी, मुखिया रामवती देवी, मुखिया सुलोचना देवी, मुखिया पप्पू मंडल, मुखिया विभा देवी, मुखिया अमीन रविदास, मुखिया सुनीता देवी, मुखिया युवराज मंडल, मुखिया मनीश कुमार सिंह, मुखिया रीना देवी, मुखिया विनीता देवी, मुखिया गौरी षर्मा, मुखिया मनोज कुमार जायसवाल, मुखिया फावता बेगम, मुखिया सरिता देवी, पंचायत समिति सदस्य ब्रहमदेव महतो, राजेष तिवारी, पूर्व मुखिया विवेकानंद सिंह, सरपंच उशा देवी, पैक्स अध्यक्ष कैलाष भारती, सखीचंद मंडल, गुंजेष कूमार सहित सभी जनप्रतिनिधियों एवं लोगों ने अंग इंडिया न्यूज को धन्यवाद दिया है तथा आगे भी इसी तरह से समस्या मूलक खबरों को दिखाने की मांग की है ।